Khabarwaad Narayanpur. जहां एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार हर गरीब व्यक्ति के सर पर छत प्रधानमंत्री आवास के बड़े बड़े दावे करती है। वहीं दूसरी ओर नारायणपुर जिला प्रशासन गरीब कोटवार के घर पर बुलडोजर की कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटती है।

जिले में एक बार फिर से प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्यवाही देखने को मिला है। जहां आज सुबह से ही तहसीलदार राजस्व अमला और नगर पालिका प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर नारायणपुर के वार्ड क्रमांक 1 नयापारा में पहुंचे और गरीब कोटवार परिवार के आशियाने को अवैध अतिक्रमण बता कर बुलडोजर से गिरा दिया है। इस दौरान कोटवार परिवार के सदस्य घर नहीं तोड़े जाने की लगातार मिन्नत करते रहे हैं बावजूद इसके तहसीलदार ने प्रशासनिक आदेश का हवाला देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया है।
कोटवार परिवार की माने तो जिस भूमि में वो निवास कर रहे हैं वह भूमि वर्षों पहले कमाने खाने के लिए उनके पूर्वज को सरकार ने कोटवारी के बदले ही दिया था, लेकिन आज उन्हें उसी जमीन से बेदखल किया जा रहा है। मकान टूटने से अब पूरे परिवार पर गुजर बसर की समस्या खड़ी हो गई है। जिसे लेकर कोटवार परिवार के लोगो ने कलेक्टर से भी मुलाकात की, लेकिन कलेक्टर से संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलने से काफी निराश नजर आए हैं। कोटवार परिवार के सदस्यों ने कलेक्टर और जिला प्रशासन के आदेश को मृत्यु दण्ड देने जैसा बताते हुए खुद को निराश्रित बेसहारा बताया है। वही तसीलादार ने पूरे मामले पर जिला प्रशासन और माननीय न्यायलय के आदेश पर कार्यवाही की बात कही है। तहसीलदार ने उक्त कार्यवाही अंतर्गत नोटिस उपरांत मोहलत की मियाद खत्म होने पर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर हटाए जाने की जानकारी दी है।