दुर्ग। शहर के गया नगर इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग रतनचंद संचेती की जान चली गई। वे रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और स्कूटी से गंजपारा से पटेल चौक की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी भेज दिया गया। मृतक रतनचंद संचेती चाय पत्ती और अगरबत्ती के व्यापारी थे और गया नगर में उनकी दुकान थी।
Read Also- एयर इंडिया अहमदाबाद विमान हादसा: अब तक दो-तिहाई पीड़ितों को मिला मुआवजा, सामने आई पूरी जानकारी
हादसे के बाद जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हादसे में शामिल पिकअप वाहन छोटा हाथी टाटा एस (CG 07 BQ 3909) को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। अब मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
दुर्ग में सड़क हादसे आम होते जा रहे हैं। अधिकतर मामलों में तेज रफ्तार या वाहन चालकों की लापरवाही सामने आती है। हाल ही में सुपेला क्षेत्र में भी एक युवक की बस को ओवरटेक करने के दौरान जान चली गई थी।