CG Balod News: बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में एक 23 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है की मृतक का नाम साक्षी बरसेना है जो विदिशा मध्यप्रदेश की रहने वाली थी। साक्षी कुछ दिनों पहले बालोद अपने दीदी-जीजा के घर आयी थी, वहीं युवती ने फांसी लगाकर मौत को लगे लगा लिया। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। वही पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कारवाई में जुट गयी है।

Read Also- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर अजय सिंह ने संभाला कार्यभार
CG Balod News: मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका साक्षी बरसेना, उम्र 23 साल पिता आनिरुद्ध बरसेना है। वह 18 मई को अपनी बड़ी बहन के साथ विदिशा मध्यप्रदेश से बालोद घूमने आई हुई थी। साक्षी के जीजा रविन्द्र वर्मा एक डॉक्टर है जो अपने सहपरिवर के साथ देवकांत सोनी के घर किराए से रहेते थे। घटना के वक्त साक्षी के दीदी-जीजा अपने बच्चो के साथ बाज़ार की और सामान लेने गये हुए थे। इसी बीच साक्षी ने पंखे में झूलकर आत्महत्या के लिया। जब दीदी-जीजू घर पर आये थो उन्होंने यह देखकर कोतवाली थाने में इसकी खबर दी।
Read Also- शिक्षकों के OPS को लेकर वित्त विभाग का निर्देश, देखिए, पुरानी पेंशन योजना का लाभ शिक्षकों को कैसे मिलेगा
CG Balod News: जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है, जहा से युवती द्वारा लिखे गये सूसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में उसने किसी को परेशान नाकरने की बात लिखी और खुदको इस आत्महत्या का दोषी माना है।