Khabarwaad Balrampur. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवारी में 13 फरवरी को एक बुजुर्ग की खेत में लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है। जमीन विवाद में बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी।

जानकारी के मुताबिक आ लगभग 2 महीने पहले आरोपियों ने मृतक से कुछ जमीन गिरवी लिया था। उसके बाद पंचायत में फैसला हुआ कि उक्त जमीन को वापस पाने के लिए मृतक को 25 हजार रुपए वापस देने होंगे। मृतक ने 2 बार मे करके पैसा वापस लौटा दिया था, लेकिन आरोपियों के मन मे जमीन को लेकर खटास भरा हुआ था। 12 फरवरी को आरोपियों ने गांव में एक जगह पर बैठकर पहले शराब पीए। कुछ देर बात मृतक भी वहीं आ गया और साथ मे दारू पीने लगा। दारू पीने के बाद जब मृतक पगडंडी के रास्ते घर वापस जाने लगा। तब आरोपी भी उसके पीछे-पीछे चलने लगे। फिर एकांत में मारपीट के बाद सिर को पत्थर से कुचल कर आरोपियों ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिक आरोपी अभी फरार चल रहा है।