रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार तड़के बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने दोनों शहरों के नामी कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और ऑफिस में ईडी की टीम ने छापा मारा। टीम सुबह से ही दस्तावेजों और अन्य गतिविधियों की बारीकी से जांच कर रही है।
इधर बिलासपुर में भी ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह दो गाड़ियों में पहुंची टीम ने क्रांति नगर इलाके में दबिश दी और कारोबारियों से जुड़े कागजात खंगाले जा रहे हैं।