रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के प्रभाव के चलते छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने जांजगीर-चांपा, बालोद, बस्तर, गरियाबंद और रायगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर चेताया है कि इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंधी-तूफान और बिजली गिरने का खतरा भी बढ़ा हुआ है।

प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों में अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें देवभोग में सबसे अधिक 30 मिमी बारिश हुई।
Read Also- छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, अवैध बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रदेश में अब तक औसत बारिश 1163.8 मिमी दर्ज की गई है। बेमेतरा में वर्षा सामान्य से 50% कम रहकर 519.1 मिमी रही, जबकि बलरामपुर में 1517 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 52% अधिक है। बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ में वर्षा सामान्य स्तर के आसपास रही।
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की वापसी रेखा गुजरात से उत्तर प्रदेश तक सक्रिय है। दक्षिण ओडिशा और इससे लगे छत्तीसगढ़ क्षेत्र में बना दबाव अगले 24 घंटों में कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया में बदल सकता है, जिससे बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं।