धरसीवां. रायपुर के उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां दंपति को रौंदकर भाग रहे मिनी ट्रक चालक को जीएसटी अधिकारी ने पकड़ा है। ये घटना सोमवार शाम की है.

पेट्रोल पंप खोलना हुआ आसान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत खत्म, व्यवसायियों को कैसे होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 पी के 8188 में सरिया भरा था। चालक नशे में धूत होकर तेज रफ्तार में मिनी ट्रक चला रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों नीचे गिरे और ट्रक उन्हें रौंद कर निकल गया। जैसे ही पास में खड़े जीएसटी अधिकारी नरेंद्र गोस्वामी की नजर पड़ी उन्होंने उस ट्रक को पकड़ने पीछे गाड़ी दौड़ाई. अपनी जान पर खेलकर अंततः नरेंद्र गोस्वामी ने ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
घायल दंपति का एम्स में इलाज जारी
जीएसटी अधिकारी ने इसकी जानकारी उरला पुलिस और एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंचकर घायल दंपति को एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।