स्पोर्ट्स डेस्क। अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम लंच ब्रेक तक 5 विकेट पर 90 रन ही बना सकी। इस समय रोस्टन चेज क्रीज पर डटे हुए हैं।

Read Also- वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला; शुभमन गिल लगातार छठी बार टॉस में नाकाम
भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। मोहम्मद सिराज ने शुरूआती झटके दिए और एलिक एथनाज (12), ब्रेंडन किंग (13) और तेगनारायण चंद्रपॉल (0) को सस्ते में निपटा दिया। जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद कुलदीप यादव ने 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाई होप (26) की गिल्लियां बिखेर दीं और इसी के साथ लंच घोषित कर दिया गया।
Read Also- अभिषेक शर्मा ने तोड़ा कोहली और रिजवान का रिकॉर्ड: टीम इंडिया बनी सुपर ओवर की चैंपियन
लंच तक का सेशन पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लगातार दबाव में दिखे और टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई।