अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। मेहमान टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर टॉस में किस्मत के धनी साबित नहीं हुए और लगातार छठी बार टॉस गंवा बैठे।

यह गिल का बतौर कप्तान छठा टेस्ट मैच है और अब तक वे सभी मुकाबलों में टॉस हार चुके हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी गिल ने पांचों टेस्ट मैचों में टॉस गंवाया था। इस आंकड़े ने उन्हें क्रिकेट इतिहास के एक अनचाहे रिकॉर्ड के करीब पहुंचा दिया है। शुरुआती सात टेस्ट मैचों में लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन के नाम है। गिल अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और टॉम लैथम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने शुरुआती छह टेस्ट में टॉस गंवाया था।
टॉस के बाद गिल की प्रतिक्रिया
टॉस हारने के बाद शुभमन गिल ने कहा, “साल के अंत में हमें घर पर चार टेस्ट खेलने हैं और हमारा लक्ष्य सभी मैच जीतना है। हमारी तैयारी अच्छी रही है और सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं। बस मानसिकता को टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप ढालना होगा। पिच बेहतरीन लग रही है, शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।”
उन्होंने बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं, जबकि तीन स्पिनरों रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी टीम का हिस्सा हैं।