PM Awas Yojana Installment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रथम किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपए की राशि जारी की। कुल दस करोड़ रुपए की यह राशि हितग्राहियों के खातों में सीधे अंतरित की गई।

Read Also- अप्रैल 2025 में 4135 करोड़ के GST संग्रहण के साथ छत्तीसगढ़ बना अग्रणी राज्य
PM Awas Yojana Installment: छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 15 हजार आवासों को स्वीकृति दी है। इसी क्रम में प्रथम चरण में 2500 परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर राज्य के 17 जिलों के हितग्राहियों से संवाद किया और उन्हें योजना की पहली किस्त मिलने पर शुभकामनाएं दीं।
Read Also- भारतीय रेलवे के लिए डिजाइन करें डिजिटल घड़ी और जीतिए 5 लाख का पुरस्कार…
PM Awas Yojana Installment: इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, विभाग के सचिव भीम सिंह और प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक तारन प्रकाश सिन्हा भी उपस्थित रहे।