रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की से मध्यम वर्षा ने मौसम को सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है। राजधानी रायपुर में भी शाम तक हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम वैज्ञानिक एच. पी. चंद्रा ने जानकारी दी कि प्रदेश से मानसून की विदाई 15 अक्टूबर के आसपास संभव है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी और केवल कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
Read Also- छत्तीसगढ़ महिला आयोग में घमासान: तीन सदस्यों ने अध्यक्ष और सचिव पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट जाने की दी चेतावनी
पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इसमें पेंटर रोड में सर्वाधिक 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा ओरछा, कोटा और लालपुर में 3 सेंटीमीटर, जबकि बस्तर, खड़गवां और चिरमिरी में 2 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
राजधानी रायपुर में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। देर शाम या रात में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।