सिवनी। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है, बावजूद इसके रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सिवनी जिले का है, जहां जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने एक सरपंच को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आबादी की जमीन पर मकान निर्माण की अनुमति देने के बदले घूस की मांग की थी। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।
एक लाख रुपये की मांग, सौदा 60 हजार में तय
जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले के धनोरा निवासी राधेश्याम बंजारा ने आबादी की जमीन पर मकान निर्माण शुरू किया था। इसी दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश कुमार ने आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य की अनुमति के एवज में एक लाख रुपये की मांग की। बातचीत के बाद यह राशि 60 हजार रुपये पर तय हुई थी।
लोकायुक्त ने पकड़ा रंगे हाथों
फरियादी ने पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये सरपंच को सौंपे, तभी जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। इस पूरे प्रकरण की पुष्टि लोकायुक्त जबलपुर की निरीक्षक शशि कला ने की है।




