Raipur News: रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के तेलघानी नाका इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी हुई पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Read Also- इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुक कर फायरिंग जारी
Raipur News: फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
Read Also- आटा चक्की योजना के नाम पर 70 लाख की ठगी: रायपुर की दो महिलाओं ने 151 महिलाओं को बनाया शिकार
Raipur News: पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके और घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इलाके में इस रहस्यमयी घटना को लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।