Naxalite encounter in Bijapur: आशीष पदमवार। बीजापुर जिले के अतिसंवेदनशील इंद्रावती क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान छेड़ा। इस अभियान के दौरान आज सुबह करीब 9:00 बजे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

Read Also- आटा चक्की योजना के नाम पर 70 लाख की ठगी: रायपुर की दो महिलाओं ने 151 महिलाओं को बनाया शिकार
Naxalite encounter in Bijapur मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग लगातार जारी है। प्रारंभिक रिपोर्टों में यह संकेत मिला है कि मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान पहुँचा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए व्यापक सर्च अभियान शुरू कर दिया है। मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं ताकि माओवादियों के किसी भी संभावित भागने के रास्ते को बंद किया जा सके।
Naxalite encounter in Bijapur इस अभियान को क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं और जल्द ही इस ऑपरेशन के विस्तृत परिणाम साझा किए जाने की संभावना है।