रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अगस्त माह में आयोजित 10वीं और 12वीं की दूसरी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार 12वीं कक्षा में 46.28 प्रतिशत और 10वीं कक्षा में 30.02 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। वहीं, अब तीसरी परीक्षा नवंबर–दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

ओपन स्कूल ने इस वर्ष से परीक्षा प्रणाली में बदलाव करते हुए साल में तीन बार परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था की है। मार्च–अप्रैल में पहली परीक्षा, अगस्त में दूसरी और नवंबर–दिसंबर में तीसरी परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Read Also- अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ हत्या का दोषी कैदी, तलाश में जुटी पुलिस
12वीं के परिणाम
12वीं की परीक्षा के लिए कुल 15,036 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 14,269 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 128 आवेदन निरस्त किए गए, जबकि 11 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया। इस प्रकार 11,718 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया, जिनमें 46.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 903 प्रथम श्रेणी, 2,168 द्वितीय श्रेणी, 2,247 तृतीय श्रेणी और 106 विद्यार्थी पास श्रेणी में सफल हुए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 45.22 प्रतिशत बालक और 47.64 प्रतिशत बालिकाएं शामिल हैं।
10वीं के परिणाम
10वीं की दूसरी परीक्षा में प्रदेशभर से 19,249 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 17,834 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 13 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया, जबकि 17,821 विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया। इनमें से 30.02 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। प्रथम श्रेणी में 749 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 2,008, तृतीय श्रेणी में 2,554 और पास श्रेणी में 39 विद्यार्थी सफल रहे। 10वीं परीक्षा में बालकों की सफलता दर 28.35 प्रतिशत तथा बालिकाओं की 32.67 प्रतिशत रही।
Read Also- चैतन्य बघेल 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में, 8 अक्टूबर को जमानत याचिका पर होगी सुनवाई
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलेगा नया मौका
अगस्त में हुई दूसरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए ओपन स्कूल ने राहत दी है। वे अब आगामी तीसरी परीक्षा, जो नवंबर–दिसंबर में आयोजित की जाएगी, में शामिल हो सकेंगे। आरटीडी अवसर परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अन्य विद्यार्थियों के लिए पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार 8 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क और 15 अक्टूबर तक विलंब शुल्क सहित आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।