रायपुर। राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 28 वर्षीय युवती का अपने से 11 साल छोटे नाबालिग लड़के से अफेयर हुआ। दोनों के बीच दोस्ती से रिश्ता गहराया और युवती ने शादी की बात रखी। लेकिन जब 17 वर्षीय लड़के ने शादी से इनकार कर दिया, तो युवती ने उस पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपए की मांग कर डाली।

महिला आयोग पहुंचा मामला
बुधवार को युवती ने महिला आयोग में पेश होकर शिकायत दर्ज कराई। युवती ने आरोप लगाया कि लड़के ने उसका दैहिक शोषण किया है। वहीं दूसरी ओर, लड़के के माता-पिता भी आयोग की सुनवाई में पहुंचे। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और स्कूल दस्तावेज पेश कर यह साबित किया कि उनका बेटा नाबालिग है और उसकी उम्र केवल 17 वर्ष है।
Read Also- छत्तीसगढ़ में कई जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आयोग ने बाल संरक्षण आयोग को सौंपा केस
महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, क्योंकि इसमें नाबालिग शामिल है। उन्होंने साफ कहा कि लड़का शादी की कानूनी उम्र (21 वर्ष) से भी 4 साल छोटा है। ऐसे में यह मामला बाल संरक्षण आयोग को सौंपा जाएगा।
डॉ. नायक ने युवती को समझाते हुए कहा कि, लड़कियों को नाबालिग और अपने से छोटे लड़कों से अवैध रिश्तों से बचना चाहिए। यह सामाजिक और कानूनी दोनों दृष्टि से गलत है।
युवती ने जताई अनजान होने की बात
सुनवाई के दौरान युवती ने आयोग को बताया कि उसे लड़के की उम्र की जानकारी नहीं थी। फरवरी 2025 में थाना जाने पर ही उसे उसकी वास्तविक उम्र का पता चला। इसके बावजूद युवती ने दावा किया कि उसका दैहिक शोषण हुआ है और लड़के से 50 लाख की डिमांड भी की।
Read Also- शराबी पिता ने दो साल के मासूम बेटे की ली जान, पत्नी को फोन कर बोला- तेरे बेटे को मार दिया
दोनों पक्षों की शिकायतें
जांच में यह भी सामने आया कि नाबालिग के माता-पिता ने भी युवती के खिलाफ बाल संरक्षण आयोग में मामला दर्ज कराया है। अब पूरे मामले की सुनवाई और कार्रवाई वहीं से होगी।