नई दिल्ली
देशभर में अष्टमी के अवसर पर सोने और चांदी की कीमतों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भारत में सोने की कीमत में 1,700 रुपए की तेजी दर्ज की गई। वहीं, चांदी ने 1 लाख 49 हजार रुपए प्रति किलो के शिखर को छू लिया।

त्योहारी सीजन और वैश्विक अस्थिरता का असर
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता की वजह से कीमती धातुओं के दामों में तेजी आई है। सर्राफा एसोसिएशन के भवानी राजावत ने बताया कि मौजूदा समय निवेश के लिए अनुकूल है और आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और उछाल की संभावना है।
निवेशकों के लिए शुभ अवसर
विशेषज्ञों का कहना है कि जो लोग सोना या चांदी में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय लाभकारी साबित हो सकता है। त्योहारी मांग और वैश्विक बाजार की अनिश्चितता मिलकर कीमती धातुओं को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रही हैं।