नई दिल्ली। लद्दाख में हाल ही में हुए जेन-ज़ी आंदोलन और हिंसा के बाद गिरफ्तार पर्यावरणविद सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है।

गीतांजलि आंगमो ने याचिका में वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाए जाने पर सवाल उठाया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक हिरासत आदेश की प्रति नहीं मिली है, जो नियमों का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि गिरफ्तारी के बाद से उन्हें अपने पति से कोई संपर्क भी नहीं हो पाया। वहीं सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया है कि वांगचुक को तुरंत रिहा किया जाए और हिरासत आदेश की प्रति उपलब्ध कराई जाए।