नई दिल्ली। देशभर में आज दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्र अपने दो महान नेताओं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे विजय घाट जाकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया।

मानव इतिहास की दिशा बदली
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर गांधी जयंती पर कहा, प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है। उनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी। उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं। उन्होंने लिखा कि गांधीजी सेवा और करुणा को समाज को सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम मानते थे।
Read Also- भारत अब अरबपतियों का हब: शाहरुख खान पहली बार बने बिलेनियर, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर कायम
शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी याद करते हुए उन्हें एक “असाधारण राजनेता” बताया। उन्होंने कहा, शास्त्री जी की ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने भारत को मजबूत बनाया। उनका नारा ‘जय जवान, जय किसान’ देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाने वाला था।
स्वदेशी पर जोर
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीयों द्वारा निर्मित वस्तुओं को खरीदना ही गांधी और शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पीएम मोदी ने कहा कि स्वदेशी ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है।