Raipur Hit and Run Case: रायपुर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाने के सामने एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी कार चालक फरार हो गया।

Read Also- मुआवजा लेने का नया तरीका: जहां सांप ने काटा वहां की चमड़ी को नमक में लपेटकर लैब में करना होगा जमा
Raipur Hit and Run Case: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बुढ़ापारा स्थित शितला मंदिर गली के निवासी मनोज पंसारी (43) के रूप में हुई है। उनके पिता का नाम केशव पंसारी है। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि फरार कार चालक की पहचान करने के लिए आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं।