Khabarwaad Mahasamund: होली पर्व के मद्देनजर महासमुंद पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी और उप पुलिस अधीक्षक रोड शो में शामिल हुए। रोड शो कर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।
Read Also: जेल प्रबंधन की प्रताड़ना से तंग आकर कैदी ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़िए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक महासमुंद शहर में पुलिस वाहनों के साथ शहर का भ्रमण किया। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु डीपीएस मोनिका श्याम ने दल बल के साथ शहर के मुख्य चौंक चौराहों सहित शहर के बीचों बीच गुजरने वाली सड़कों पर पैदल भ्रमण किया। हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जिला प्रमुख कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। शहर के 30 वार्डों में होलिका दहन समय से करने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में निर्देश दिए हैं। रंग गुलाल लगाकर बाइक में तीन सवारी न करने की सख्त हिदायत दी है। इसके अलावा वर्तमान में चल रहे बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए देर रात तक नगाड़े और डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है।
Read also: CG NEWS: बच्चों से भरी स्कूल बस को ट्रक ने मारी ठोकर, शिक्षिका सहित 16 बच्चे घायल




