बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के लिंगियाडीह स्थित श्योर जिंदगी गर्ल्स हॉस्टल में नाबालिग छात्रा के साथ घटी सनसनीखेज वारदात ने सबको झकझोर दिया। हॉस्टल संचालक ने छात्रा के कमरे में घुसकर उससे छेड़छाड़ की, लेकिन बहादुर छात्रा ने विरोध किया और आरोपी का हाथ काटकर शोर मचाया। पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि 16 वर्षीय छात्रा हॉस्टल में किराए पर रहती है और पास के भारत टेंट हाउस में सिलाई का काम करती है। 22 सितंबर की रात काम से लौटने के बाद वह हॉस्टल में सो गई थी। इस दौरान वह कमरे का दरवाजा बंद करना भूल गई।
सुबह करीब 5 बजे हॉस्टल संचालक गुरमीत सिंह कमरे में घुस आया और छात्रा के कपड़े उठाकर आपत्तिजनक हरकत करने लगा। अचानक नींद खुलने पर छात्रा ने विरोध किया। जब संचालक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की, तब छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए उसके हाथ पर काट लिया और बाहर निकलकर शोर मचाया।
शोर सुनकर संचालक वहां से भाग गया। छात्रा तुरंत सरकंडा थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के अंबे रेसिडेंसी स्थित घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया। इसके आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।