लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। एक ही आदेश में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस बदलाव में कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं, जिनमें बलरामपुर, कौशांबी, हाथरस और बस्ती प्रमुख हैं।
कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय के रूप में तैनात किया गया है। वहीं, आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बस्ती के वर्तमान डीएम रवीश गुप्ता को एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मेरठ भेजा गया है।
हाथरस के डीएम राहुल पांडे का तबादला कर उन्हें विशेष सचिव, राज्य कर विभाग बनाया गया है। उनके स्थान पर आईएएस अतुल वत्स को नया जिलाधिकारी हाथरस नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, आईएएस राजेश कुमार को विंध्याचल मंडल का आयुक्त बनाया गया है। आईएएस प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया है, जबकि वाराणसी की एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव को सीडीओ कुशीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य, आईएएस पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और आईएएस हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार के इस प्रशासनिक फेरबदल को शासन की कार्यप्रणाली में तेजी और समन्वय लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।




