बालोद। जिले में देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई में हुई महिला कोटवार की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या और चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर को दोनों आरोपियों ने चोरी की नीयत से गांव की 65 वर्षीय महिला कोटवार देवबती महार की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने घर से चांदी के जेवरात और 24 हजार रुपए नगद चोरी किए और फरार हो गए। फरार होने से पहले उन्होंने दरवाजे को बाहर से सिटकनी लगाकर बंद कर दिया था ताकि किसी को संदेह न हो सके।
Read Also- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में घमासान: अध्यक्ष और तीन सदस्य आमने-सामने, निजी सहायक ने लगाए सनसनीखेज आरोप
देवबती महार अपने घर में अकेली रहती थीं। 6 अक्टूबर को घर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो अंदर महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने तत्काल जांच टीम गठित की।
पुलिस ने मामले की जांच में डॉग स्क्वॉड, एफएसएल टीम और रायपुर से फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को शामिल किया। साथ ही गांव और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की बारीकी से जांच की गई। तकनीकी साक्ष्यों और गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस को दोनों आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चोरी के इरादे से हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए जेवर और नगद रकम बरामद कर ली गई है।