Raipur Hit and Run Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। गुरुवार रात एक कार में सवार चालक और महिला मित्र ने कई लोगों को ठोकर मारी है। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हैं। जिनका उपचार निजी अस्पताल में जारी है।

Read Also- शादी का झांसा देकर आरक्षक ने युवती से किया दुष्कर्म, फरार आरोपी गिरफ्तार
Raipur Hit and Run Case: बताया जा रहा है कि कार चालक रोहन नाग नशे में था। उसके साथ महिला मित्र भी बैठी थी। टिकरापारा सिद्धार्थ चौक के पास रोहन और महिला को एक दूसरे मित्र ने साथ में देख लिया। जिसके बाद उसने कार रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इस पर कार चालक रोहन नाग ने युवक को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान युवक तेज रफ्तार वाहन के बोनट में सिद्धार्थ चौक से बूढ़ापारा तक फंसा रहा।
Read Also- बिस्किट चुरा रहे युवक की रेलवे स्टेशन में पिटाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, GRP ने दर्ज कराई थी FIR..
Raipur Hit and Run Case: स्थानीय लोगों ने रोककर कार में फंसे युवक की जान बचाई। इस बीच कार चालक रोहन नाग के रास्ते में दोपहिया सवार पति-पत्नी समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को ठोकर मारा है। पुलिस ने कार चालक रोहन नाग को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।