रायपुर। राजधानी रायपुर में धारदार चाकू के साथ 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर के मुर्रा भट्ठी मैदान के पास एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर लहरा था। और लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम उमकेश्वर चौहान उम्र (39) बताया। उसके पास से 1 लोहे का धारादर चाकू पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी पुलिस ने अपराध क्रं 324/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध दर्ज कर लिया हैं।