रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की खेत में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सुकमन निषाद बुधवार सुबह मवेशी चराने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह उनकी लाश डामर प्लांट के पीछे खेत में मिली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।