रायपुर। नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं।

भारतीय रेलवे ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पांच प्रमुख ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है। यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब लंबी यात्रा के बीच में ठहराव और आसानी मिलेगी।
Read Also- यूरिया की किल्लत के बीच सहकारी समिति से महंगे दामों पर बिक्री, कलेक्टर ने किया गोदाम सील
अस्थाई ठहराव मिलने वाली प्रमुख ट्रेनें
-
20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
-
20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
-
12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस
-
12849/12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस
-
12772/12771 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
साथ ही गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर ट्रेन को रायपुर तक बढ़ाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त डोंगरगढ़-दुर्ग मेमू पैसेंजर (06886/06885) स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाने की योजना है।
Read Also- Surya Grahan 2025: मिथुन राशि पर साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का प्रभाव
ओडिशा से गुजरात तक अमृत भारत एक्सप्रेस
रेलवे ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) से उधना (सूरत, गुजरात) तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि यह ट्रेन बिलासपुर तक नहीं जाएगी, लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर और गोंदिया स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे ने कहा है कि इसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है और मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाना है।