पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट जैसे ही 1 अक्टूबर से खुले, पर्यटकों में सफारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हालांकि, पहले दिन हिनौता गेट के अंदर उन्हें बाघ दिखाई नहीं दिया, जिससे कुछ निराशा हाथ लगी। लेकिन लौटते वक्त पर्यटकों का अनुभव बेहद खास बन गया।

रिजर्व का मशहूर बाघ ‘कन्हैया’ अचानक मनौर-हिनौता रोड पर कैमासन-दरेरा के बीच सड़क किनारे आराम से टहलते हुए नजर आया। इस नज़ारे को देखकर पर्यटक उत्साह से झूम उठे। शिवम शिवहरे नामक एक पर्यटक ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में उनकी खुशी साफ झलक रही है, जब वह कहते हैं कि अंदर तो बाघ नहीं दिखा, लेकिन लौटते समय ‘कन्हैया’ ने दर्शन दे दिए।
क्षेत्र संचालक नरेश कुमार यादव ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि मंडला गेट के पीपर टोला में भी बाघिन पी-141 का शावक खेलता हुआ देखा गया। बढ़ती बाघ संख्या के चलते पन्ना टाइगर रिजर्व लगातार देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।