Balrampur Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी कर्मचारी पर हमले का गंभीर मामला सामने आया है। जिले के जतरों गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए स्थल चिन्हांकन करने पहुंचे एक पटवारी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पटवारी सरकारी भूमि की सीमांकन प्रक्रिया को अंजाम दे रहे थे।

Read Also- छग में पीएम आवास योजना की किस्त जारी, 2500 परिवारों के बैंक खातों में आये 40-40 हजार रुपये
Balrampur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्य सुशासन तिहार के तहत प्राप्त एक जनशिकायत के निराकरण का हिस्सा था। सीमांकन के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति और उसके बेटे ने पटवारी पर ईंट से हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल उन्हें गंभीर रूप से घायल किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
Read Also- अप्रैल 2025 में 4135 करोड़ के GST संग्रहण के साथ छत्तीसगढ़ बना अग्रणी राज्य
Balrampur Crime News: घटना के बाद घायल पटवारी ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रचलित है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सरकारी कार्य में बाधा डालने और शासकीय कर्मचारी पर हमले की यह एक गंभीर घटना है। आरोपियों को जल्द हिरासत में लेने की बात कही गई है।