रायपुर। Chhattisgarh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य कर भव्य और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Read Also- कांकेर के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली का शव बरामद
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की यात्रा राज्य के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए सुरक्षा, यातायात, स्वागत और अन्य व्यवस्थाएं सटीक और प्रभावी ढंग से की जाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से पूरी की जाएं।
Read Also- रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में आज तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।