बस्तर। बस्तर के घोर प्रभावित झीरम में भी दूसरे चरण का मतदान जारी है..नक्सल दहशत के बीच ग्रामीण मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं…युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक मतदान को लेकर काफी उत्साहित है..जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है..कड़ी सुरक्षा के बीच ग्रामीण दुर्गम रास्तों से उतरकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने झीरम में 2 पोलिंग बूथ बनाए हैं, जहां झीरम और एलेंगनार के मतदाता वोट देते हैं.
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर राजा बनेंगे भगवान भूतेश्वरनाथ, शाही पालकी में बिठाकर घुमाएंगे भक्त
दरअसल, छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का झीरम घाटी वह इलाका है, जिसे यादकर आज भी लोगों के जेहन में साल 2013 की वो दर्दनाक घटना ताजा हो जाती है। 10 साल पहले 25 मई के दिन झीरम घाटी में नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था और कांग्रेस के कई नेता सहित 30 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता के पति करते हैं ये काम…जानिए उनके बारे में




