Khabarwaad Bijapur. बीजापुर के गुंडम में बने नए कैंप में आज सुबह नक्सलियों ने हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सलियों ने कैंप के भीतर बीजीएल भी दागे। लेकिन जवानों की जवाबी कार्यवाही में खुद कमजोर पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले।

इधर, गोलीबारी शांत होने के बाद जब जवानों ने इलाके सर्चिंग को तो नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 6 किलो की 5-5 आईईडी जवानों ने बरामद की है। आईईडी को निषक्रिय करने की कार्यवाही की जा रही है।