गरियाबंद। जिले के उदंती-सीता अभयारण्य में वन विभाग ने सागौन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी तस्करी की चाल को नाकाम कर दिया है। लंबे समय से ओडिशा से जुड़े तस्कर फिल्मी अंदाज में नदी के बहाव का फायदा उठाकर लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे।

सूचना के अनुसार, अभयारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन को दक्षिण उदंती क्षेत्र से खबर मिली कि तस्कर नदी के रास्ते सागौन लकड़ियों को बाहर भेजने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद विभाग ने गुप्त रणनीति अपनाते हुए इलाके में घेराबंदी कर दी।
Read Also- शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या की, फिर खुद भी फांसी के फंदे में झुला
तस्करों ने वन विभाग की टीम को देख मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन वन कर्मियों ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और बहती चार-चार लठ्ठों को बरामद किया। यह नई योजना ओडिशा तक लकड़ियों को पहुँचाने के लिए बनाई गई थी, जिसे वन विभाग ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि बरामद लकड़ियों की संख्या बड़ी है और तस्करों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी आरोपी ओडिशा के निवासी हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।