कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया मार्ग पर बुधवार देर रात अचानक गोलियों की गड़गड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई। बाइक सवार एक युवक ने सिकंदर मेमन के घर के सामने दो राउंड फायरिंग की। एक गोली शटर पार कर घर के भीतर जा घुसी, जबकि दूसरी दरवाजे में धंस गई। सौभाग्य से परिवार के लोग सुरक्षित रहे।

फायरिंग से दहशत में आए ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। इस बीच आरोपी बाइक से भागते हुए फिसलकर गिर पड़ा। पहचान छिपाने के लिए उसने शर्ट बदल ली, लेकिन गांव के युवकों को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं। उन्होंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
Read Also- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 6 अक्टूबर तक EOW की कस्टोडियल रिमांड पर रहेंगे चैतन्य
आरोपी कटघोरा भागने बस स्टैंड पहुंचा ही था कि सतर्क ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दे दी। कटघोरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस में चढ़ने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी एडिशनल एसपी व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। एसपी तिवारी ने बताया कि अभी फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं है, हर एंगल से जांच जारी है।