UP Loksabha Election Result : उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर रुझानों में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। 15 हॉट सीटों में भी उलटफेर होता नजर आ रहा है। सबसे चौंकाने वाले रुझान अमेठी के हैं। केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 27 हजार वोट से पीछे कर दिया।
UP Loksabha Election Result: पीएम मोदी बैलेट और पहले चरण की काउंटिंग में पीछे थे, हालांकि दूसरे राउंड से उन्होंने बढ़त ले ली। मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल भी पिछले चल रही हैं। लखीमपुर खीरी में भी बड़ा उलटफेर है। केंद्रीय मंत्री टेनी पीछे चल रहे हैं।
UP Loksabha Election Result: नगीना सीट से चंद्रशेखर बढ़त बनाए हैं। मेरठ में अरुण गोविल आगे हैं। मथुरा से हेमामालिनी जीत की ओर बढ़ रही है। उनकी लीड करीब एक लाख वोट पहुंच गई हैं। 14 हजार वोट से रवि किशन आगे हैं।




