रायपुर। आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है, जिसमें रायपुर शहर से नवनीत नंदे को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी द्वारा पिछले 5-6 महीनों से प्रदेशभर में संगठन विस्तार का कार्य लगातार जारी है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले सभी चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश करेगी और प्रदेश में उल्लेखनीय सफलता हासिल करेगी।

Read Also- पुलिस ने सुलझाया महिला कोटवार की हत्या का रहस्य, आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
रायपुर जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर नवनीत नंदे ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी मुकेश अहिलावत, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश महासचिव वदूद आलम, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल और प्रदेश संगठन महासचिव देवलाल नरेटी सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा रायपुर में आम आदमी पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।