Khabarwaad Gwalior: त्योहारों के नजदीक आते ही बाजार में मिलावटी मिठाइयों और मावा की बिक्री बढ़ जाती है. ऐसे में ग्वालियर पुलिस और फूड डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने मिलकर एक लोडिंग गाड़ी से 16 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त किया.टीम ने रविवार को एक लोडिंग वाहन की घेराबंदी कर 16 क्विंटल मावा पकड़ा, जो मार्केट में खपाने के लिए लाया गया था. त्योहार खत्म होने तक मिलावटी मिठाइयों और मावा को लेकर ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
Read More: https://khabarwaad.com/former-chief-minister-bhupesh-baghel-holdi
त्योहार शुरू, बढ़ेगी मिलावट
त्योहार के सीजन में खाद्य पदार्थों का बड़ा कारोबार रहने के कारण मिलावटखोर भी ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। केमिकल व यूरिया से बने दूध और उससे तैयार मावा व उसकी मिठाइयां बड़ी मात्रा में खपाई जाती हैं। ग्वालियर चंबल संभाग में तैयार होने वाले मिलावटी दूध, मावा और घी के मामले देशभर में पकड़े जा चुके हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन अब तक इस गोरखधंधे को रोक नहीं सका है।
Read More: https://khabarwaad.com/pandwani-of-chhattisgarh-echoed-in-ayodhya
दूषित खाद्य सामग्री कर सकती है बीमार
दूषित व मिलावटी खाद्य सामग्री आपको बीमार कर सकती है। इसलिए खाद्य सामग्री का सेवन करते हुए विशेष सावधानी बरतें। त्योहारों के मौसम में दूषित और मिलावटी सामग्री की बिक्री बढ़ जाती है। यही कारण है के त्योहारों पर दूषित और मिलावटी मिठाई या खाद्य सामग्री का सेवन करने से उल्टी, दस्त, हैजा, पेट दर्द, गले में इंफेक्शन के मरीज बढ़ जाते हैं।




