भोपाल: मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को टैक्स फ्री करने की मांग उठी है। हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस फिल्म को कर मुक्त करने की अपील की है। 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के संन्यासी से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाया गया है।

रिलीज से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फिल्म का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि इस्लाम में फिल्म देखना और दिखाना नाजायज और हराम है। इस बयान पर संस्कृति बचाओ मंच और हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने पलटवार करते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया।
तिवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव से अपील की कि यह फिल्म हर सनातन धर्मावलंबी को देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म में योगी आदित्यनाथ के संघर्ष और उपलब्धियों को दिखाया गया है, जो प्रेरणादायक है और समाज में सकारात्मक संदेश देती है।