ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने फर्जी RTO टीआई गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक फर्जी टीआई, दो कांस्टेबल और एक ड्राइवर के रूप में सक्रिय चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी हाईवे पर RTO दल का गठन कर वाहनों से वसूली की योजना बना रहे थे।
शॉप संचालक की सूचना पर कार्रवाई
घटना का खुलासा तब हुआ जब मास्टरमाइंड शिवम चतुर्वेदी ने एक ऑनलाइन शॉप संचालक पर दबाव डालकर फर्जी आईडी कार्ड तैयार करवाए। शॉप संचालक ने इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को दी। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने तत्काल छापेमारी कर कार्रवाई की।
सभी आरोपी सागर जिले के निवासी
पूछताछ में शिवम चतुर्वेदी ने खुद को टीआई बताया, जबकि पवन और नीरज ने कांस्टेबल का भेष धारण किया था। रविंद्र ड्राइवर बनकर सहयोग कर रहा था। चारों सागर जिले के रहने वाले हैं। शिवम ने पवन और नीरज को 40-40 हजार रुपये देकर इस धंधे में शामिल किया। रविंद्र की कार को 55 हजार रुपये मासिक किराए पर एग्रीमेंट कर लिया गया था।
