ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में करोड़ों रुपये के गोल्ड घोटाले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मणिपुरम गोल्ड कंपनी के पूर्व असिस्टेंट मैनेजर विकास गौर को गिरफ्तार करने के बाद अब उसके पिता महेश चंद गौर को भी भरतपुर से पकड़ा गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि कंपनी में असली सोने की जगह नकली सोना रखकर घोटाला किया गया था। विकास गौर ने वारदात के बाद इस्तीफा भी दे दिया था।
छापेमारी में पुलिस ने करीब सवा चार किलो सोने के आभूषण बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी अहम जानकारी सामने आ सकती है।