रायपुर। राजधानी की सड़कों पर रात के अंधेरे में तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात शंकर नगर से मोवा ओवरब्रिज तक एक कार में सवार युवकों ने सरेआम सड़क पर जानलेवा करतब दिखाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read Also- उदंती-सीता अभयारण्य से फ़िल्मी अंदाज में सागौन तस्करी, वन विभाग की कार्रवाई से तस्कर फरार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की खिड़कियों से बाहर झूलते युवक सड़क पर जोखिम भरे स्टंट कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार निर्धारित सीमा से कई गुना ज्यादा थी, जिससे सड़क पर मौजूद वाहन चालकों और राहगीरों की जान खतरे में पड़ गई। इस कार में पांच युवक सवार थे और यह घटना शनिवार रात लगभग 2 बजे की है।
Read Also- भारत में बालिकाओं की सुरक्षा पर सीजेआई की चिंता: साइबर उत्पीड़न और डीपफेक पर विशेष कानून की मांग
राजधानी में लगातार इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। नागरिकों का कहना है कि पुलिस अक्सर इन स्टंटबाजों के सामने बेबस नजर आती है।