दुर्ग। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुपचुप बेचने वाले एक युवक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। पापड़ी देने में थोड़ी देरी से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया और मौके से भाग निकले। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस ने उसके बयान पर धारा 109 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, नाइट ड्यूटी के दौरान टीआई को मोबाइल पर सूचना मिली कि एक युवक मारपीट में घायल होकर जिला अस्पताल में उपचाररत है। टीम देर रात अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित अनिल वर्मा (25 वर्ष), पुत्र करोडे वर्मा ने बताया कि वह गौली पारा कांग्रेस भवन के पास रहता है और गंजपारा चौक गेट नंबर 2 के आसपास गुपचुप का ठेला लगाता है। बुधवार रात करीब 10:30 बजे दो युवक उसके ठेले पर आए और पापड़ी मांगी। अनिल ने कहा कि वह अभी अन्य ग्राहकों को परोस रहा है, पांच मिनट में दे दूंगा। इससे एक बदमाश भड़क गया और चाकू निकालकर अनिल की छाती पर वार कर दिया, जिससे वह गिर पड़ा।
इसी दौरान मौके पर मौजूद अनिल के दामाद दीपक वर्मा को उठाने की कोशिश की गई, तो दूसरे बदमाश ने उन पर भी चाकू से हमला बोल दिया। दोनों आरोपी फरार हो गए। रिश्तेदारों को फोन करने पर अनिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।
