सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गुरुवार को प्रेम विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गांधी नगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्युल्स पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती विद्यावती पर उसके पूर्व प्रेमी जोगेन्द्र पैंकरा ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, दोनों बलरामपुर जिले के निवासी थे और विद्यावती और जोगेन्द्र के बीच पहले प्रेम संबंध था। किसी कारणवश विद्यावती ने यह रिश्ता समाप्त कर दिया, जिसके बाद आरोपी पिछले कुछ दिनों से लगातार पंप में आकर उससे बात करने की कोशिश कर रहा था।
Read Also- खेत में खून से लथपथ लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे जोगेन्द्र पंप पहुंचा और युवती को रिश्ता फिर से जोड़ने के लिए मनाने लगा। जब विद्यावती ने साफ मना किया, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। पहले वार के दौरान युवती पंप परिसर में इधर-उधर भागी, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा करते हुए कई वार किए। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक कर्मचारी को भी चोट लगी।
पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।