KHABARWAAD RAIPUR. राजधानी में बुधवार शाम को कई इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम ने तकनीकी कारणों से पानी देने में असमर्थता जताई है। ऐसे में लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि नगर निगम ने दावा किया है कि जहां परेशानी हो, लोग पार्षद को जानकारी देकर टेंकर मंगा सकते हैं।

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि फिल्टर प्लांट के अंतर्गत 47.5 एम.एल.डी. रॉ वाटर पाइप को नई 80 एम.एल.डी. रॉ वाटर पाइप लाइन में इंटरकनेक्ट किया जा रहा है। इसी वजह से 15 मई की शाम वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी।
10 घंटे तक चलेगा काम
पाइप लाइन में इंटर कनेक्शन का ये काम 10 घंटे चलेगा। इस दौरान बैरन बाजार, देवेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर और महापौर निवास टैंक नं. 4 से सप्लाई बंद रहेगी। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 15 मई को सुबह तो पानी दिया जाएगा, लेकिन शाम को वाटर सप्लाई नहीं होगी। 16 मई की सुबह से पानी नियमित रूप से दिया जाएगा।
Read Also- गैस सिलेंडर की सब्सिडी पाने के लिए 31 मई तक करवा लें KYC, नहीं तो कनेक्शन हो सकता है ब्लॉक
50 हजार लोग होंगे प्रभावित
इस दौरान रायपुर के लगभग 9 वार्डों के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा। इससे करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित होगी। नगर निगम जल कार्य विभाग पानी आपूर्ति के लिए इन इलाकों में टैंकर भेजेगा। सभी वार्डों के पार्षद इलाकों की जानकारी लेंगे।
इसे लेकर मंगलवार को एक बैठक भी नगर निगम में की गई। इसमें सभी जोन के कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, मिशन अमृत की पूरी टीम, जल कार्य विभाग /रावणभाठा फिल्टर प्लांट की टीम मौजूद रही।