सुकमा। जिले के कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव की शहादत हो गई। अब केस की जांच की जिम्मेदारी स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को सौंपी गई है। गृह विभाग ने जांच को लेकर आदेश जारी किया है।

डीजीपी अरुण देव गौतम और SIA डायरेक्टर अंकित गर्ग ने जांच टीम को विशेष निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक एसपी नीरज चंद्राकर टीम को लीड कर रहे हैं। टीम में 6 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिसमें SP, ASP, TI और SI शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, SIA की टीम अगले दो दिनों में सुकमा रवाना होगी। SIA की टीम घटना स्थल से सबूत जुटाएगी। साथ ही IED ब्लास्ट करने वाले नक्सलियों का पता लगाकर गिरफ्तारी करेगी।
Read Also- मासूम बच्ची को टक्कर मार भागे युवक, लाश के साथ कार में घंटों घूमते रहे आरोपी, कोरबा में पकड़े गए
ब्लास्ट में ASP आकाश शहीद, SDOP–TI हुए थे घायल
दरअसल, 9 जून को कोंटा-एर्राबोर मार्ग के डोंड्रा गांव में IED विस्फोट के दौरान ASP आकाश राव के दोनों पैर उड गए थे। विस्फोट में एसडीओपी चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। हादसे के बाद ADG विवेकानंद सिन्हा ने इस घटना को नक्सलियों का ट्रैप बताया था।
नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 8 जून की रात को डोंड्रा गांव की खदान में जेसीबी और अन्य मशीनों में पहले आग लगाई थी। आग लगाने के बाद जेसीबी से कुछ दूरी पर जमीन के 2 फीट अंदर IED प्लांट किया था।
Read Also- अहमदाबाद विमान हादसा: ब्लैकबॉक्स से मिला डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, अब तक 265 शव बरामद, पहचान के लिए DNA जांच जारी
SDOP और टीआई का चल रहा इलाज
9 जून की सुबह एएसपी आकाश राव की टीम नक्सल वारदात की जांच करने पहुंची थी। इसी दौरान वापस लौटते समय विस्फोट हुआ। विस्फोट में ASP, SDOP और टीआई घायल हुए। एएसपी ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। SDOP और टीआई का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है।